Even as the farmers' agitation continues at the borders of Delhi-NCR, several smaller farmers' unions have pulled out of the protest after the January 26 violence in the national capital. Atleast four kisan unions have till now withdrawn their support to the protest against the Centre's three farm bills.
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हिंसा के बाद ढीला पड़ता नजर आ रहा किसान आंदोलन शनिवार को फिर से तेजी पकड़ने लगा. पंजाब से किसानों के कई समूह राष्ट्रीय राजधानी की ओर रुख करने लगे. कई किसान नेताओं ने शनिवार को दावा किया कि अधिकाधिक किसान समूह दिल्ली जा रहे हैं और 2 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर किसान संगठनों और कृषि मजदूरों का रिकॉर्ड जमावड़ा होगा.
#FarmersMovement #PMModi #Government-farmerstalks