Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the general budget for the year 2021-2022 on Monday (February 1). The budget is scheduled to be presented in Parliament today at 11 am, before the Union Cabinet will meet. The meeting will take place at 10:15. Finance Minister Nirmala Sitharaman has tweeted a good news before presenting the general budget. Which is good news for the country's economy. In fact, a record GST collection of about Rs 1 lakh 20 crore has been done in January. The special thing is that this figure is the largest figure ever since the implementation of GST.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सोमवार (1 फरवरी) को साल 2021-2022 का आम बजट पेश करेंगी। आज संसद में 11 बजे बजट पेश होने वाला है, इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी। यह बैठक 10:15 बजे होगी। आम बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक गुड न्यूज ट्वीट की है। जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, जनवरी में लगभग एक लाख 20 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन हुआ है. खास बात है कि यह आंकड़ा जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
#Budget2021 #UnionBudget2021 #NirmalaSitharaman