2021 टाटा सफारी रिव्यू: टाटा सफारी फिर से सफारी एसयूवी को एक नई अवतार में लाने जा रही है। इसे ब्रांड के ओमेगाआर्क प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, साथ ही इस एसयूवी में ढेर सारे नए फीचर्स व उपकरण दिए गए हैं। सफारी के लॉन्च से पहले हाल ही हमनें इसे चलाया है और आपके लिए इसकी सभी जानकारी लेकर आये हैं। टाटा सफारी रिव्यू देखें।