प्यार का इजहार करने वालों का दिन यानि 14 फरवरी आने वाला है। इस दिन को मनाने के लिए कप्लस खास इंतजार करते हैं लेकिन वहीं सिंगल लोग तो बस इसी इंतजार में होते हैं कि काश इस बार उन्हें कोई प्रपोज कर दे। इस दिन कॉलेज के बच्चे भी घरवालों को कईं बहाने लगाकर निकल जाते हैं लेकिन अगर आपको कहा जाए कि वैलेंटाइन डे तक ब्वॉयफ्रेंड बनाना अनिवार्य है तो आपका क्या रिएक्शन होगा?
#ValentineDay2021 #CollegeMemesonValentine