Union Budget 2021-22 Update: अपना तीसरा बजट पेश करने से पहले ही वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने साफ कर दिया था कि ये बजट लीक से हटकर होगा...और उनके इस कथन की छाप वित्तीय वर्ष (Financial Year) 2021-22 के बजट पर भी देखने को मिला... चुनिंदा वस्तुओं पर कृषि विकास सेस (Agriculture Development Cess) लगाने की वजह से कई ची़ज़ों की कीमतों में भारी इजाफ़ा हुआ है...सबसे बुरी मार पेट्रोल (Petrol) और डीज़ल (Diesel) पर पड़ी है, जिस पर क्रमश: ढाई रुपये और चार रुपये का सेस लगाया गया...आइये जानते हैं कि इस बजट से प्रभाव में आ जाने के बाद क्या सस्ता होगा और क्या महंगा...
#Budget2021 #UnionBudget2021 #NirmalaSitharaman