Employed people have felt disillusioned with the third budget of Union Finance Minister Nirmala Sitharaman. There has been no change in the income tax slab, while people were expecting income tax exemption due to Corona crisis. The Finance Minister has given relief to only senior citizens above 75 years of age and freed them from filing income tax returns. Agricultural cess has been imposed on petrol and diesel. Agricultural cess of Rs 2.50 per liter on petrol and Rs 4 per liter on diesel has been imposed. Apart from this, a scrap policy has been announced for the removal of old vehicles from the roads in the general budget 2021-22. And big news of the day.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के तीसरे बजट से नौकरीपेशा लोगों को मायूसी हाथ लगी है. इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि लोग कोरोना संकट की वजह से आयकर में छूट की उम्मीद लगाए हुए थे. वित्त मंत्री ने सिर्फ 75 से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटिजन्स को ही इसमें राहत देते हुए उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से मुक्त कर दिया है. पेट्रोल-डीजल पर कृषि सेस लगाया गया है. पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.50 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 4 रुपये का कृषि सेस लगाया गया है. इसके अलावा आम बजट 2021-22 में पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए स्क्रैप पॉलिसी की घोषणा की है और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi