The Indian team on Monday underwent its first outdoor session since arriving in Chennai, ahead of the opening Test against England beginning on Friday. The Indian players, who completed their six-day quarantine period in the city on Monday, began preparations for the four-match Test series with an outdoor session, the team's local media official said.
भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का हाल में किया गया कोविड-19 टेस्ट नेगिटेव आया है. अब आज से उनकी नेटस ट्रेनिंग शुरू होगी. टीम इंडिया को शुक्रवार से इंग्लैंड के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेली जाएगी. बीसीसीआई के अपडेट के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को चेन्नई में अपना पृथकवास पूरा किया.
#INDVsENG #ViratKohli #RohitSharma