स्वराज पैंथर पार्टी ने कोरोना काल के बाद अब स्कूल-कॉलेज खोलने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Patrika 2021-02-02

Views 5

बांदा में आज स्वराज पैंथर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा । कोरोना काल के बाद से लगातार शिक्षक कार बाधित है जिसको लेकर के आज बांदा जिलाधिकारी के नाम पर संबोधित ज्ञापन दिया है और मांग की है कि सभी शिक्षण संस्थान खोले जाएं जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके और बच्चों का भविष्य उजागर हो सके ।

कोरोना कॉल में जो शिक्षा संस्थान बंद जाने के बाद से अब उनको खोलने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वराज पैंथर पार्टी के कार्यकर्ताओ ने शहर के कलेक्ट्रेट प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यछ मुन्ना लाल दिनकर ने बताया कि कोरोना काल मे देश के तमाम मंदिर-मस्जिद और शिक्षण संस्थान व सामाजिक स्थानों को बंद कर दिया गया लेकिन अब कोरोना काल का प्रभाव कम होने के बाद से सभी मंदिर मस्जिद खोल दिए गए हैं लेकिन अब तक शिक्षण संस्थानों को नहीं खोला गया है जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में है । पैंथर कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि सभी शिक्षण संस्थानों को खोला जाए और बच्चों को शुरुआती शिक्षा से लेकर उच्च स्तरीय शिक्षा बेहतर दी जाए जिससे बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS