बिग बाॅस 14 के कंटेस्टेंट्स दर्शकों का एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। शो का फिनाले भी अब कुछ ही दिन दूर है। वहीं फैंस बेसब्री से इस सीजन को मिलने वाले विनर का इंतजार कर रहे हैं लेकिन शायद गूगल को विजेता का नाम पता है। जी हां, फिनाले से पहले ही गूगल ने बिग बाॅस 14 के विजेता का ऐलान कर दिया है। जिसे देख फैंस भी काफी हैरान है।
#BiggBoss14 #BiggBoss14Winner