पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदान पर दिखना शुरू कर दिया है। रात में कंपकंपी के बाद मौसम ठंडा हो रहा है। दोपहर में धूप खिलने की वजह से थोड़ी राहत पहुंची है, लेकिन सुबह और शाम की ठंड को लोग अलाव के आगे बैठकर दूर कर रहे है। दिन ढलते ही और दिन निकलते ही शील लहर की चपेट में लोग आने शुरू हो जाते है। इसी ठंड से हर कोई कांप गया है।