The Ghazipur border between Delhi and Uttar Pradesh has been converted into a fort. Thousands of farmers are protesting against the new central agricultural laws here. Police have installed barricades at several levels at the protest site and heavy deployment of security forces. In the midst of this, farmer leader Rakesh Tikait said that even when he was going to Delhi earlier, bananas were planted in the paths. Now we do not have to go to Delhi, then why are we putting nail on it. This will hurt the public
दिल्ली-उत्तर प्रदेश के बीच स्थित गाजीपुर बॉर्डर एक किले में तब्दील हो गया है. यहां हजारों किसान नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर कई स्तरों पर बैरिकेड लगाए गए हैं और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है. इस सबके बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा जब वो पहले दिल्ली जा रहे थे, तब भी रास्तों में कीले लगाई गई थीं. अब हमें दिल्ली जाना ही नहीं है, तो फिर कील क्यों लगा रहे हैं. इससे जनता को परेशानी होगी
#GhazipurBorder #RakeshTikait #oneindiahindi