Indian-American woman Bhavya Lal was roped in as the Acting Chief of Staff of the US space agency NASA (National Aeronautics and Space Administration) on Monday. Lal will serve as the senior advisor for budget and finance at NASA, said the space agency in a statement.Watch video,
भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर भव्या लाल को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया गया है. लाल नासा के लिए जो बाइडेन प्रेसिडेंशियल ट्रांजिशन एजेंसी रिव्यू टीम की सदस्य के तौर पर काम कर चुकी हैं. उनका काम बाइडेन प्रशासन में एजेंसी के ट्रांजिशन को देखना था. नासा की वेबसाइट के मुताबिक, लाल एजेंसी में बजट और फाइनेंस पर सीनियर एडवाइजर के तौर पर भी अपनी सेवाएं देंगी.देखिए वीडियो
#BhavyaLal #NASA