To deal with the peasant movement, the Delhi Police has strengthened barricading by putting cement with iron nails on the borders of Delhi. Not only this, the police have been given steel rods to face the swords. On this act of Delhi Police, now film actress Swara Bhaskar has raised questions on Twitter, she has written that everyone is with everyone and development?
किसान आंदोलन से निबटने के लिए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सीमाओं पर लोहे की कीलों के साथ ही सीमेंट डालकर मजबूत बैरीकेडिंग कर दी है. यही नहीं, पुलिस को तलवारों का सामना करने के लिए स्टील की रॉड दे दी गई हैं. दिल्ली पुलिस की इस हरकत पर अब फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने लिखा है कि सबका साथ और सबका विकास हो गया? ,
#KisanAndolan #FarmersProtest #GhazipurBorder