Genelia D'Souza and Ritesh Deshmukh are counted in Bollywood's cute couple. The pair of Genelia and Ritesh likes the fans very much. Both are very active on social media and their pictures are also very viral on social media. Recently another video of this couple is becoming increasingly viral, in which both of them are seen having fun with their friends on weekends.
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल में होती है। जेनेलिया और रितेश की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। हाल ही में इस कपल की एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दोनों ही अपने दोस्तों के साथ वीकेंड पर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।
#Genelia #Ritesh #Viralvideo