How Revolution works for Saurav Ganguly in Cricket and Marriage: क्रिकेट के मैदान पर अपने बागी तेवरों की वजह से मशहूर रहे सौरभ गांगुली की निजी ज़िंदगी भी बगावत की दास्तान से भरी है...चाहे क्रिकेट को अपना करियर बनाना हो या फिर डोना गांगुली को अपनी जीवन साथी...सौरभ गांगुली को दोनों ही मामलों में कामयाबी तो मिली, मगर घरवालों की मर्ज़ी के खिलाफ जाने के बाद और हां बहुत ही कम लोगों को पता है कि सौरभ गांगुली ने दो बार शादी की है...दादा के करियर और शादी से जुड़ी इन दिलचस्प दास्तानों पर एक नज़र डालते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...
#SauravGanguly #BCCI #IndianCricket