कस्ता थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी ने गत 1 फरवरी को पुलिस चौकी मढ़िया बाजार क्षेत्र में कस्ता सीतापुर मार्ग पर हुई डैक्सन गाड़ी से हुई मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया था गाड़ी में बरामद 29 नग सोने के जेवर एवं कीमती कपड़े तथा ₹72200 नगद नगद परिजनों को आज दिनांक 3 फरवरी को जब वह इलाज कराने के बाद थाने वापस लौटे तो उन्हें सारा सामान वापस किया गया। थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी की ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा के कारण थाना क्षेत्र में लोकप्रियता बढ़ती जा रही है अभी गत दिनों थाना क्षेत्र के ग्राम रत हरि के पास मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्ति के पास से ₹42000 नगद प्राप्त हुआ था उसे भी थाना प्रभारी मितौली द्वारा सकुशल परिजनों को वापस किया गया था थानाध्यक्ष की इस कार्यवाही से थाना क्षेत्र की जनता एवं प्रबुद्ध नागरिक थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली से पूर्णतया संतुष्ट दिखाई प्रतीत होते हैं जगह-जगह थाना प्रभारी की प्रशंसा हो रही है।