Bigg Boss 10 contestant Swami Om has passed away, Read Profile: खुद को बहुत बड़ा ज्योतिषी और तंत्र विद्या का महारथि कहने वाले 'बिग बॉस 10' (Bigg Boss) के कंटेस्टेंट स्वामी ओम (Swami Om) ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। वो लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे, उनके आधे शरीर में पैरालेसिस हो गया था, उनका इलाज एम्स में हो रहा था लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद 63 वर्षीय स्वामी ओम (Swami Om) को बचाया नहीं जा सका।