दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने आश्चर्य व्यक्त किया कि किसी ने भी सवाल नहीं उठाया, जब गणतंत्र दिवस पर पुलिस पर हमला किया गया और बैरिकेड्स तोड़े गए। दिल्ली पुलिस ने एहतियाती उपायों के तौर पर बैरिकेडिंग को मजबूत किया है। पुलिस आयुक्त श्रीवास्तव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि, "26 तारीख को ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर पुलिस पर हमला किया गया और बैरिकेड्स तोड़े गए। मुझे आश्चर्य है कि उस समय किसी की ओर से कोई सवाल नहीं उठाया गया था। अब हमने क्या किया? हमने सिर्फ बैरिकेडिंग को मजबूत किया है ताकि यह फिर से न टूटे।"