Pragyan Ojha slams Rihanna for supporting Farmer protest in India| वनइंडिया हिंदी

Views 276

Pragyan Ojha took to Twitter to state that India knows how important their farmers are and he advised Rihanna to stay away from matters involving his country. "My country is proud of our farmers and knows how important they are, I trust it will be addressed soon. We don't need an outsider poking her nose in our internal matters," said Ojha, who has represented India in 24 Tests, 18 ODIs, and 6 T20Is, while replying to Rihanna's tweet.

किसान आन्दोलन को लेकर मशहूर पॉप गायिका रिहाना ने ट्वीट किया है. अब इस पर खूब बवाल हो रहा है. रिहाना एक ट्वीट ने किसान आन्दोलान में आग में घी डालने जैसा काम किया है. कई भारतीय सेलेब्स ने भी रिहाना को जवाब दिया. इस लिस्ट में एक नाम भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा का भी है. पर उससे पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर रिहाना ने अपने ट्वीट में ऐसा क्या लिखा? जिसकी वजह से बवाल शुरू हो गया है. 32 वर्षीय पॉप स्टार रिहाना विश्व स्तर की पहली स्टार हैं, जिन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. उन्होंने सीएनएन के एक लेख के साथ ट्वीट किया, ‘‘हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हैशटैग किसान आंदोलन.’’ रिहाना के ट्विटर पर 10 करोड़ फॉलोवर हैं और उनके इस ट्वीट को एक घंटे में हजारों लोगों ने रीट्वीट किया.

#PragyanOjha #Rihanna #FarmerProtest

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS