लखीमपुर खीरी:-मितौली में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का कैम्प लगाकर समस्या के समाधान के आखिरी दिन लगी किसानों की भीड़। लेखपाल भी जुटे समस्या समाधान में।विकास खंड मुख्यालय स्थित कृषि सुरक्षा इकाई केंद्र पर आयोजित पी एम किसान सम्मान निधि समाधान कैम्प कार्यालय में सुबह से ही किसानों की भीड़ लग गई। क्षेत्र में काफी संख्या में ऐसे किसान मौके रहे जिन्हें आज तक किसान सम्मान निधि प्राप्त ही नही हुई। और ऐसे ही जिनमे कुछ समस्याएं रही जैसे नाम संसोधन आधार संसोधन आदि समस्याए रही जिनके कारण अभी तक सम्मान निधि का पैसा निही मिल रहा था । किसानों के साथ ही खंजन नगर क्षेत्र के लेखपाल अवनींद्र कुमार वर्मा अन्य क्षेत्रों के रामगोविंद राना, अरविंद मिश्रा सहित अपने अपने क्षेत्र के किसानों की रिपोर्ट लगाकर समस्या का समाधान करने के लिए मौजूद रहे।