एक बार फिर हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा हड़कंप

Patrika 2021-02-04

Views 2

शाशन प्रशासन के तमाम प्रयासों का बाबजूद जनपद में हर्ष फायरिंग के प्रकरण रुकने का नाम नहीं ले रहे। पिछले दिनों में कई हर्ष फायरिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए । हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा मामलों में कार्यवाही की गई लेकिन इन सब के बावजूद एक बार फिर हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक बार फिर हड़कम्प मच गया । उक्त वीडियो गोदी गोदी फलान रस्म के दौरान एक आपराधिक प्रवृत्ति के ग्रामीणों द्वारा वहां मौजूद लोगों की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग की गई। हर्ष फ़ायरिंग की ताजी घटना थाना गिरार के अंतर्गत ग्राम क़ुर्र्ट की है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नाराहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमौरा के मजरा खिरिया निवासी एक ग्रामीण के लड़के की शादी थाना गिरार के अंतर्गत ग्राम क़ुर्र्ट में तय हुई थी। जिसके बाद लड़की की गोदी फलदान भराई की रस्म के लिए ग्राम खिरिया से लड़का पक्ष के लोग क़ुर्र्ट गए हुए थे। उन्हीं लोगों के साथ ग्राम जमौरा निवासी आपराधिक प्रव्रत्ति का प्रकाश निरंजन नाम एक व्यक्ति भी गया हुआ था। बताया गया है कि जब कोर्ट में गोदी फलदान भराई की रस्म चल रही थी तभी उसने अपनी लाइसेंसी राइफल से तड़ा-तड़ फायर दाग दिए। कार्यक्रम में मौजूद किसी ग्रामीण ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह भी बताया गया है कि उक्त कार्यक्रम करीब 4 दिन पूर्व गांव में आयोजित किया गया था। जानकारी के मुताविक प्रकाश निरंजन पुत्र मानिक चन्द्र निवासी जमौरा थाना नाराहट पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है। हाल ही में कुछ महीने पूर्व गांव में मटके से पानी भरने को लेकर दलित युबक के साथ मारपीट की थी जिसमें एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस अब उसके खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS