किसान तिरंगे के लिए मरना भी जानते हैं और मारना भी - नरेश टिकैत

Patrika 2021-02-04

Views 13

किसान तिरंगे के लिए मरना भी जानते हैं और मारना भी - नरेश टिकैत
#Kisan ko lekar #Naresh taikait ka #Bada bayan
मथुरा। बाजना के बाद बुधवार को बलदेव के अवैरनी चैराहे के निकट भारतीय किसान यूनियन के द्वारा एक किसान महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें नरेश टिकैत के बेटे और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा) गौरव टिकैत ने शिरकत की और पंचायत में जुटे किसानों से दिल्ली में चल रहे किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन में सहभागिता करने की अपील की। बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय लोकदल और बीकेयू द्वारा संयुक्त रूप से बाजना के मोरकी इंटर कालेज में किसान महापंचायत की गई जिसमें रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी शिरकत की थी लेकिन बुधवार को भाकियू के जिलाध्यक्ष राजकुमार तौमर ने बलदेव में आयोजित किसान पंचायत में अन्य पार्टियों के झंडों से थोड़ा परहेज करने का प्रयास किया। हालांकि यहां बड़ी संख्या में राष्ट्रीय लोकदल के जाने पहचाने चेहरे भी पहुंचे थे जिन्हें मंच पर केवल दो शब्द बोलने तक ही ठहरने दिया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS