फरार कैदी ने गिरफ्तारी के बाद उठाया खौफनाक कदम

Patrika 2021-02-04

Views 24

फरार कैदी ने गिरफ्तारी के बाद उठाया खौफनाक कदम
#Farar kaidi ne #Giraftari ke bad #Utahaya yah kadam
बिजनौर फरार कैदी ने गिरफ्तारी के बाद फांसी लगाकर दी जान। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कैदी को अस्थाई जेल में कोविड-19 के तहत शिफ्ट किया था। सजायाफ्ता कैदी ने बीती रात बाथरूम में अपने लोअर का फंदा बनाकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सुबह अस्थाई जेल में नियुक्त सिपाहियों ने जब बाथरूम खोल कर देखा तो कैदी मृत अवस्था में बाथरूम में पड़ा मिला। पुलिस ने कैदी के शव का पंचनामा भरकर शव को जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। मृतक कैदी नरपाल उर्फ सोनू जनपद किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव मौजमपुर रायपुर का रहने वाला था।14 फरवरी 2009 को आरोपी मृतक कैदी ने एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था।इस दुष्कर्म को लेकर माननीय न्यायालय ने मृतक कैदी को आजीवन कारावास व 15 हज़ार रुपये का अर्थ दंड देकर जेल भेज दिया था। कुछ समय के बाद मृतक कैदी को बिजनौर जेल से बरेली सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया था।मृतक कैदी नरपाल 1 फरवरी को सेंट्रल जेल बरेली से फरार हो गया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS