Chauri Chaura Kand : PM Modi ने शताब्दी समारोह में जारी किया डाक टिकट | वनइंडिया हिंदी

Views 4


Prime Minister Narendra Modi took part in the Chauri Chaura Shatabdi celebrations in Gorakhpur, Uttar Pradesh through video conferencing on Thursday. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath was also present at the event. PM Modi also released a postage stamp on the occasion. Addressing the people on this occasion, PM Modi said, "I pay my respects at the feet of the brave martyrs who sacrificed for the country on the holy land of Chauri Chaura, giving a new direction to the freedom struggle of the country."


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चौरी चौरा शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने इस मौके पर एक डाक टिकट भी जारी किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, चौरी चौरा की पवित्र भूमि पर देश के लिए बलिदान होने वाले, देश के स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा देने वाले वीर शहीदों के चरणों में मैं आदरपूर्वक श्रद्धाजंलि देता हूं।

#ChauriChauraKand #PMModi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS