Union Budget 2021 में सैलरीक्लास (Salary class) को एक और झटका लगा है. अब अगर आप ज्यादा PF कटवाते हैं तो आपको Tax भरना पड़ सकता है. जी हां, फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट में PF (Provident Funds) कटौती पर Cap लगा दिया है. 2.5 लाख रुपए से ऊपर PF कटौती पर Income Tax लगेगा.