Environmental activist Greta Thunberg has again tweeted that she is standing with the farmers. He tweeted and said that I am with the peaceful protest of the farmers. Any hate, threat cannot change it. Greta Thunberg has made this tweet after an FIR filed by the Delhi Police. Delhi Police has registered a case against Greta Thanberg for her provocative tweet. Greta Thunberg , in her tweet in support of the farmers, questioned the ruling party of India. And big news of the day.
पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने फिर ट्वीट करके कहा है कि वो किसानों के साथ खड़ी हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मैं किसानों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के साथ हूं. कोई भी नफरत, धमकी इसे बदल नहीं सकती. ग्रेटा थनबर्ग ने ये ट्वीट दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज की गई FIR के बाद किया है. ग्रेटा थनबर्ग के भड़काऊ ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के समर्थन में किए गए अपने ट्वीट में भारत की सत्तारूढ़ पार्टी पर सवाल खड़े किए थे. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi