IIT Kanpur ने एक ऐसा Drone Helicopter बनाया है। जिसकी मदद से किसी भी कठिन मिशन को आसानी से पूरा किया जा सकता है। इस Helicopter का निर्माण Indian Army को ध्यान में रखते हुए किया गया है। मुश्किल वक्त में इसका प्रयोग कर Medical Kit और रेस्क्यू भी किया सकता है। इसे IIT के Aerospace Engineering Department के सीनियर वैज्ञानिक Professor Abhishek की देखरेख में तैयार किया गया है।