Farmers Protest: पिछले करीब ढाई महीने से तीन कृषि कानूनों के विरोध किसान दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं अब इस मामले में कई अंतर्राष्ट्रीय सेलेब्रिटीज के ट्वीट करने के बाद मामले को लेकर काफी बहस छिड़ गई है. वहीं इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक टूलकिट (Toolkit) को लेकर भी विवाद हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बॉलीवुड, नेता और क्रिकेट जगत से जुड़े लोग टूलकिट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर टूलकिट पर विवाद बढ़ता देख सुरक्षा एजेंसियां भी चौकन्नी हो गई हैं.
#PopstarRihanna #Kanganaranaut #Farmersprotest #Socialmedia