एमपी के पूर्व मुख्य मंत्री के चचेरे भाई और भाभी मामले को लेकर मचा हड़कंप
#Ex cm of up #bhai ke sath hua #Yah hadsa #macha hadkamp
ग्रेटर नोएडा के अल्फा टू सेक्टर के आई 24 मकान में घर में रहने वाले सीनियर सिटीजन दंपति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मध्य प्रदेश के के पूर्व मुख्य मंत्री के चचेरे भाई होने से और इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर समेत सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉट को बुलाया गया है जो मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला की हत्या गला घोट कर की गई है, और इस हत्या में किसी जानकार का हाथ है, क्योंकि घर में कोई फोर्स एंट्री नहीं हुई है । यह तस्वीरें हैं 70 वर्षीय कारोबारी नगेंद्र नाथ की और 65 वर्षीय उनकी पत्नी सुमन नाथ की। सुमन भारती योग संस्थान मैं योगा ट्रेनर है और लंबे समय से लोगों को योग की निशुल्क शिक्षा देती रही हैं।