Sandeep Sharma, who plies his trade as a pacer for Sunrisers Hyderabad, voiced his support for Rihanna on Thursday after the international pop icon received flak on social media for tweeting about the ongoing farmers’ protest in India.His comments came after the Ministry of External Affairs reacted sharply to tweets by Rihanna, teen climate activist Greta Thunberg and others on the protests.
इंटरनेशनल पॉप स्टार रिआना ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया और पूछा कि लोग इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं, रिआना ने ट्विटर पर अपनी बात रखी, जिसके बाद भारत की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने उनको करारा जवाब देते हुए कहा कि ये भारत का अंदरूनी मामला है. लेकिन इसी बीच भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने रिहाना के स्पोर्ट में नजर आए हैं।
#FarmersProtest #SandeepSharma #Rihanna