मंदिर परिषर में लगे चंदन के पेड़ो की हुई चोरी

Patrika 2021-02-05

Views 1

मंदिर परिषर में लगे चंदन के पेड़ो की हुई चोरी
#mandir parisar se #chandan ke ped ki #chori
हमीरपुर अज्ञात लोग द्वारा मंदिर की बगिया से चंदन के 3 पेड़ काटकर लेकर हुए फरार,मंदिर परिषर में लगे चंदन के पेड़ की चोरी,बहुकीमती चंदन के पेड़ों की पहले भी हो चुकी है चोरी, मंदिर के पुजारी ने अज्ञात चोरों पर दर्ज करवाया मुकदमा,सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंघमहेस्वर मंदिर का मामला। हमीरपुर मुख्यालय के विख्यात संगम तट के निकट स्थित शिव मंदिर स्थित से अज्ञात लोगों द्वारा चंदन की बगिया से तीन चंदन के पेड़ों को काट ले गए, वही तीन अधकते पेड़ छोडे, वहीं मंदिर के पुजारी का कहना है यहाँ पहले भी चन्दन के पेड़ो की चोरी हो चुकी हैं। सन 2004 में भी हुए थे चंदन के पेड़ो की चोरी तब चोरो की कोई शिनाख्त नहीं हो पायी थी, वही सूचना पा कर मौके पर पहुँचे सदर कोतवाल तारा सिंह पटेल, पुजारी का कहना है कि गांव वालों के बिना मिलीभगत के ऐसा कोई काम नहीं करेगा, वही मंदिर के पुजारी ने अज्ञात चोरों पर दर्ज करवाया मुकदमा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS