लखीमपुर खीरी:-कोतवाली मोहम्मदी के गांव सुभाष नगर के अंदर रेहरिया चौकी से 8 किलोमीटर के अंदर से गन्ने में मौके पर बैठा बाघ।ग्रामीणों को लगातार राहगीरों देखकर डर कर भाग रहे।मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व पुलिस।