15 जनवरी को राम मंदिर के लिए धन संग्रह अभियान शुरू किया था और तीन दिन में ही 246 करोड़ रुपये जमा कर लिए गए हैं. राम भक्ति के नाम पर दिल खोलकर देशवासी अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं MP में राम मंदिर चंदे को लेकर सियासत शुरू हो गई है.
#KantilalBhuria #KantilalBhuria #Ramtempledonation