गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में स्टंट के दौरान हुई युवक नवरीत सिंह की मौत पर शोक जताने कई सियासी दिग्गज गुरुवार को रामपुर पहुंचे. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी समेत कई दिग्गज नेता नवरीत के परिवार को ढांढस बंधाने उसके घर पहुंचे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी गुरुवार तड़के सुबह रामपुर के लिए रवाना हो गई थी. वह सीधे नवरीत के घर गई और उनके परिजनों से मिलीं. बता दें कि बीते 26 जनवरी को नवरीत टैक्टर लेकर दिल्ली गए थे, जहां हिंसा हो गई। इसी दौरान स्टंट करने में नवरीत की मौत हो गई थी. वहीं अब कांग्रेस बेहद सक्रिय नजर आ रही है.
#Priyankagandhi #Congress #Farmersprotest