आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव जखा में पंचों के तुगलकी फरमान ने मानवाधिकार की धज्जियां उड़ा दीं. प्रेमी प्रेमिका को जूते की माला पहनाई गई. मुंह काला करके सिर पर जूते मारे गए. उसके बाद गांव में जुलूस निकाला गया. आरोपियों ने वीडियो भी बनाया. वीडियो में प्रधान भी दिख रहा है.
#Agra #Khappanchayat #UPpolice