आपात स्थिति में आग पर काबू पाने के लिए आर्य कन्या इण्टर कॉलेज बाँदा में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे छात्राओं को बचाव के बेहतर गुड़ सिखाए गए । इस दौरान फायर बिग्रेड विभाग के सीएफओ की मौजूदगी में स्कूली छात्राओं को आग से बचाव के गुड़ सिखाए गए । इस दौरान आराधना इंडियन गैस के कर्मचारी भी मौजूद रहे ।
घरों मे आग लगने की तमाम सूचनाएं आती रहती है जिसको लेकर आग से बचाव के गुड़ सिखाने के लिए आज इंडियन गैस एजेंसी के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जागरूकता अभियान चलाया है । आर्य कन्या इंटर कॉलेज में सैकड़ों छात्राओं के बीच फायर विकेट के सीएफओ अनूप सिंह ने छात्राओं को गैंस मे लगी आग से बचाव के लिए आपात स्थिति में आग पर नियंत्रण पाने के गुण सिखाए । आग लगने के बाद तमाम लोग घबड़ा जाते हैं जिससे आग विकराल रूप ले लेती है और तमाम अनहोनी की घटनाएं भी सामने आती हैं । जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को मजबूत बनाने के लिए और आग पर नियंत्रण पाने की लिए जागरूकता अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत स्वयं छात्राओं से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की मौजूदगी मे सिलेंडर मे लगी हुई आग को बुझाया गया तथा छात्राओं ने सिलेंडर वगैरा में लगी आग को बुझाने के गुण सीखे ।