Puducherry Chief Minister V Narayanasamy on Friday accused Prime Minister Narendra Modi and the state's Lieutenant Governor Kiran Bedi. Narayanasani said that PM Modi and Kiran Vedi want to merge Puducherry in the neighboring state of Tamil Nadu. Narayanasamy said this while addressing the people involved in a day-long fast to demand the return of Lieutenant Governor Kiran Bedi.
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायाणसामी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की उपराज्यपाल किरण बेदी पर बड़ा आरोप लगाया है. नारायणसानी ने कहा कि पीएम मोदी और किरण वेदी पुडुचेरी को पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में मिलाना चाहते हैं. उपराज्यपाल किरण बेदी को दिल्ली वापस बुलाने की मांग को लेकर एक दिन के अनशन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए नारायणसामी ने ये बात कही.
#PuducherryNews #VNarayanasamy #PMNarendraModi