कब किसकी किस्मत बदल जाए ये कोई नहीं जानता। ये आज तक हमने कई बार सुना भी और देखा भी है। जरा सोचिए आप करोड़पति बनने का सपना देखें और अगले ही दिन वह सच हो जाए। यकीनन आपको खुशी के साथ-साथ हैरानी भी होगी। थाइलैंड में रहने वाले एक मछुआरे के साथ बिल्कुल यही हुआ है। जब अचानक उसकी किस्मत बदल गई और वह दो करोड़ से ज्यादा का मालिक बन गया।