शाजापुर जिले के ग्राम सांपटी में राजपूत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए राजपूत समाज के नेता एडवोकेट प्रदीप सिंह दिखी त द्वारा एक मीटिंग रखी गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया व शीघ्र ही समेल न करने की समाजजन ने सहमति जताई समेलन पूर्णतः निशुल्क रहेगा सामेलन के आयोजक वकील प्रदीप दिखीत होगे।