अवैध तंबाकू गोदाम सील

Patrika 2021-02-07

Views 14

आज जीएसटी टीम के ज्वाइंट कमिश्नर हरीलाल प्रजापति के नेतृत्व में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा टॉकीज कंपाउंड में स्थित बृजेश शर्मा की अवैध रूप से चल रही अवैध तंबाकू की गोदाम पर जीएसटी टीम ने मारा छापा । गोदाम में अवैध रूप से खैनी तंबाकू की पैकिंग मिली । गोदाम से लगभग 800 लीटर प्रयोग किया जाने वाला पर पैराथिन ऑयल भी बरामद हुआ है । वहीं पैकिंग हेतु 20 केवी का जनरेटर समेत भारी मात्रा में पुड़िया पैकिंग बारदाना व पैकिंग मशीन मिली है । ज्वाइंट कमिश्नर हरीलाल प्रजापति ने बताया कि जीएसटी टीम ने कंपनी के नाम से अवैध रूप से संचालित गोदाम पकड़ी है । जिसके कोई भी प्रपत्र नहीं मिले हैं इसलिए गोदाम को सील कर विधिक कार्यवाही की जाएगी | इस दौरान टीम में ज्वाइंट कमिश्नर के अलावा डीसी रमाशंकर, एसी चरण सिंह, अतुल, सीटीओ अरविंद यादव, अभिषेक मिश्रा, जयराज, गणेश यादव व मंडी चौकी इंचार्ज आनंद शर्मा आदि लोग मौजूद रहे । इस दौरान टीम द्वारा छापेमारी की सूचना मिलने पर अन्य अवैध रूप से संचालित गोदाम मालिकों में हड़कंप मचा रहा । ज्वाइंट कमिश्नर हरीलाल प्रजापति ने बताया लगभग 50 लाख से अधिक कर चोरी का अनुमान है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS