उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही मची है। ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को बड़ा नुकसान हुआ है। इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे करीब 40 से 50 मजूदरों का भारी नुकसान हुआ है। हरिद्वार-ऋषिकेष और निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस घटना से धौली गंगा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। इसमें कई लोगों के बह जाने की आशंका है और कई घरों को नुकसान पहुंचा है। धौली गंगा के किनारे बसे गांवों को खाली करवाया जा रहा है। इस आपदा में ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट और एनटीपीसी के प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है। तपोवन बैराज भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ये दूरदराज के इलाके हैं। इसके अलावा अलकनंदा, श्रीनगर डैम और ऋषिकेश डैम पर भी ग्लेशियर टूटने का असर पड़ा है।