Its seven days to the Punjab civic polls, and senior BJP Jalandhar leader Ramesh Sharma is in a quandary. “They follow us everywhere,” he says. In 2015, the then ruling Akali-Dal BJP combine had swept the civic polls, with the BJP outperforming its senior partner.
किसान आंदोलन को लेकर पंजाब की सियासत गर्म है. इसमें सबसे ज्यादा हार की चिंता बीजेपी को सता रही है. हालात ये हैं कि बीजेपी दो तिहाई सीटों के लिए उम्मीदवार तक नहीं ढूंढ पाई है. दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के विरोध के अलावा पंजाब के 30 से ज्यादा भाजपा नेताओं के घर के बाहर किसान पक्का धरना दे रहे हैं। पिछले लगभग चार महीने से चाहे रात हो या दिन किसान घर के बाहर ही जमे हुए हैं।
#PunjabCivicElections #PunjabBJP #OneindiaHindi