आने वाले दिनों में अफगानी हवाओं का रहेगा जोर

Patrika 2021-02-07

Views 4

आज रविवार को सुबह खिली धूप और शांत हवा ने लोगों को ठंड से राहत प्रदान की। जिसके चलते लोगों का रविवार काफी सकून भरा रहा। वहीं आने वाले दिनों में अफगानिस्तार की तरफ से चलने वाली हवाएं 20 फरवरी तक कहर बरपाएंगी। तेज खुष्क हवाओं से लोगों को दो—चार होना पड़ेगा। इसके साथ ही आगामी 10 फरवरी से 15 फरवरी तक लोगों को ठंड का सामना करना होगा। कोहरे की चादर में पश्चिम उप्र के कई शहर ढके रहेंगे। मोदीपुरम स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि अब हवा का रुख बदल गया है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह धूप रहेगी और इसके बाद दिन में मौसम साफ रहेगा। धूप निकलेगी, लेकिन सर्द हवा दिन में चलनी शुरू होगी।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों से आ रही सर्द उत्तरी-पश्चिमी हवा 15 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। अगले पांच-छह दिन मौसम तो खुला रहेगा, लेकिन ठंडी हवा चलती रहेगी।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast

वहीं, पिछले दो-तीन दिन से मेरठ सहित पश्चिम उप्र का मौसम बारिश और शीत लहर के चलते काफी कठिनाई वाला था। अधिकतम तापमान इस समय 24 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम भी 11 डिग्री तक पहुंच रहा है। गत शुक्रवार को बारिश के बावजूद मौसम सुहाना बना रहा। शनिवार को भी सुबह से ही तेज धूप खिली थी। आलम यह था कि दोपहर में निकली तेज धूप में पांच मिनट भी रहना मुश्किल हो गया था। लेकिन इसके बाद से देर शाम से शुरू हुई सर्द हवा ने एक बार फिर ठंड का अहसास दिला दिया।
#Cold #Temprature #Meerut

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS