In Chamoli district of Uttarakhand, there has been a lot of destruction due to the glacier burst. So far the bodies of three people have been recovered and 150 people are missing, the glacier rupture in Chamoli district Joshimath has created a flood-like situation in Dhauliganga river and water is moving at a fast pace. The damage is done 150 people working on this project are missing, helpline number has also been issued by Uttarakhand government, Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat has said that if you are stuck in the affected area and you need some kind of help then Contact Disaster Operations Center number 1070 or 9557444486
उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से बड़ी तबाही हुई है. अब तक तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं और 150 लोग लापता हैं,चमोली जिले जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और पानी तेज गति से आगे बढ़ रहा है.इससे ऋषि गंगा प्रोजेक्ट को बहुत नुकसान हुआ है. इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे 150 लोग लापता हैं,उत्तराखंड सरकार की तरफ से हेल्फलाइन नंबर भी जारी किया गया है,उत्तराखंड सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं और आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें
#Uttrakhand #Chamoli