All the parties have stepped up their preparations for the local body elections to be held in Gujarat this month. This time, Asaduddin Owaisi's party AIMIM is also in the fray in the local body elections. AIMIM Chief Asaduddin Owaisi, who arrived at Prime Minister Narendra Modi's 'home' on Sunday, targeted both the Congress and the BJP. Owaisi said that Congress is afraid of both BJP and RSS. He said that AIMIM will face Hindutva with the Constitution.
गुजरात में इसी महीने होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। स्थानीय निकाय चुनाव में इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी मैदान में है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'घर' पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी और आरएसएस दोनों से डरती है। उन्होंने कहा कि AIMIM हिंदुत्व का सामना संविधान से करेंगे।
#AsaduddinOwaisi #AIMIM #GujaratCivicBodyElections