पड़ोसी से परेशान होकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास

Patrika 2021-02-08

Views 14

बाँदा में एक महिला ने पड़ोसी महिला के तंच कसने, गलत लांछन लगाने और ताने मारने से तंग आकर फाँसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को फाँसी के फंदे से उतार कर बाँदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है, डॉक्टरो के अनुसार महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

मामला बाँदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र के मुरवल गाँव का है जहाँ एक महिला ने पड़ोसी महिला से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है । महिला को फंदे मे लटका देख स्थानीय लोगों ने महिला को फंदे से उतारकर आनन-फानन मे पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है । महिला ने आरोप लगाया है की पड़ोसी महिला आए दिन उसे तंज कसती थी और चरित्र मे लांछन लगाती थी, महिला का कहना है की उसने कई बार पुलिस में इसकी शिकायत की है पर पुलिस ने ना ही कभी ठोस कदम उठाया और ना ही कोई कानूनी कार्यवाही की है जिससे आहात होकर आज उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया था । वही जिला अस्पताल के डॉक्टर विनीत सचान का कहना है एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसने फ़ासी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, महिला की हालत गंभीर है, उसको भर्ती कर उपचार किया जा रहा है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS