डिग्री कॉलेज में ड्रेस कोड हुआ लागू, अब बिना ड्रेस नहीं मिलेगा प्रवेश
#Degree college me #Dress code lagu #Ab nahi milega pravesh
मथुरा असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए के आर डिग्री कॉलेज प्रशासन ने ये निर्णय लिया है की बिना ड्रेस के छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। कॉलेज प्रशासन के प्रोफेसरों ने गेट के पास कुर्सियाँ डालकर कॉलेज में आने बाले छात्र-छत्राओं से पूछताछ की। प्रोफेसरों ने उन्ही छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश करने दिया जो कॉलेज ड्रेस में थे। जिले के के.आर डिग्री कॉलेज में अब कॉलेज प्रशासन द्वारा ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। कॉलेज के अनुशासन समिति ने यह पाया कि बिना ड्रेस के आने वाले छात्रों की संख्या अधिक है तथा छात्रों के बीच में व कॉलेज परिसर में असामाजिक तत्व भी प्रवेश कर जाते हैं।