PM Narendra Modi on February 8 had a telephonic conversation with US President Joe Biden to convey his best wishes as the American leader pans out an ambitious agenda strengthening relations with the world during his first 100 days in office. PM Modi, in a tweet, elaborated, that he discussed the two countries ‘shared priorities’ and agreed to further co-operation against climate change, and other regional issues. Watch video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है. जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी के साथ ये उनकी पहली बातचीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने बाइडेन को उनकी कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी है.इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय मुद्दों और साझी प्राथमिकताओं पर चर्चा हुआ. देखिए वीडियो
#PMModi #JoeBiden #ModiTalksBiden