The Amavasya that falls in the month of Magha is called Mauni Amavasya or Magha Amavasya (Mauni Amavasya 2021). The great importance of Mauni Amavasya has been told in the scriptures. Mouni Amavasya is falling on 11 February 2021 this year. Taking a bath in the holy rivers in the month of Magha is auspicious, but on Mauni Amavasya, the virtue of this bath increases manifold. Worship of Lord Vishnu and the Peepal tree on Mauni Amavasya is also considered very auspicious. The great association of planets on Mauni Amavasya is also becoming a special combination of planets on Mauni Amavasya this year. On this day, Mahasanayog will be made with the combination of six planets in Moon and Capricorn in Shravan Nakshatra. It is also called sir yoga. Sir, it is considered auspicious to bathe in the holy water of the Ganges. You can also use this at home. Know Mauni Amavasya Vrat Vidhi.
माघ के महीने में आने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या या माघ अमावस्या (Mauni Amavasya 2021) कहते हैं. मौनी अमावस्या का शास्त्रों में बड़ा महत्व बताया गया है. मौनी अमावस्या इस वर्ष 11 फरवरी 2021 को पड़ रही है. माघ महीने में पवित्र नदियों में स्नान करना तो शुभ होता ही है, लेकिन मौनी अमावस्या पर इस स्नान का पुण्य कई गुना बढ़ जाता है. मौनी अमावस्या पर भगवान विष्णु और पीपल के पेड़ की पूजा भी बहुत शुभ मानी जाती है. मौनी अमावस्या पर ग्रहों का महासंयोग इस साल मौनी अमावास्या पर ग्रहों का एक विशेष संयोग भी बन रहा है. इस दिन श्रवण नक्षत्र में चंद्रमा और मकर राशि में छह ग्रहों की युति से महासंयोग बनेगा. इसे महोदय योग भी कहा जाता है. महोदय योग में गंगा के पवित्र जल से स्नान करना शुभ माना गया है. आप घर में भी ये प्रयोग कर सकते हैं. वीडियो में जानें मौनी अमावस्या व्रत विधि ।
#MauniAmavasya2021 #MauniAmavasyaVratVidhi