शाजापुर। ट्रामा सेंटर में बने वैक्सीनेशन सेंटर में एसपी पंकज श्रीवास्तव ने भी कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने आधा घंटे सेंटर पर ही रेस्ट किया। एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि टीका लगवाने के बाद उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई है। उनका कहना है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान द्वारा ली गई। वीडियो कॉफ्रेसिंग में भी हिस्सा लिया। वह बोले की उन्होंने अमले को भी निर्देश दिए हैं कि जिसका भी नाम टीकाकरण के लिए आए। वह प्राथमिकता से वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को ट्रामा सेंटर के सी ब्लॉक में पुलिस कर्मियों का टीकाकरण किया गया जिसमें एसपी पंकज श्रीवास्तव के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने भी कोरोना का टीका लगवाया।